Blog

LIC will launch many new insurance policies, a new service will start in December, know the details

LIC’s new policy premium in the income (individual) segment grew by 2.65 per cent to Rs 25,184 crore in the first half of the current financial year 2023-24, compared to Rs 24,535 crore in the same period a year ago.

LIC will launch many new insurance policies, a new service will start in December, know the details

Public sector life insurance company LIC i.e. Life Insurance Corporation of India is going to introduce three to four new insurance policies or new products in the coming months. The company has said that this will help in achieving double digit growth in the premium of the new policy in the current financial year 2023-24. According to language news, LIC Chairman Siddharth Mohanty has said this.


A new service in the first week of December According to the news, Siddharth Mohanty said that we are estimating double digit growth as compared to last year. Recent trends show a boom in in-person retail. Therefore we will achieve this target. He said that LIC is also going to introduce a new service in the first week of December. Hopefully it will get a good response in the market.

You will get 10 percent of the insurance amount throughout your life Giving information about some features of the new service, he said that it will provide assured returns and after its completion, the policyholder will get 10 percent of the sum insured for the whole life. He expressed confidence that the new service will create a stir in the market as everyone wants to know how much he is paying and how much return he will get after 20-25 years.

Loan facility and premature withdrawal Loan facility and premature withdrawal are also included in the features of this new service. LIC’s new policy premium in the income (individual) segment grew by 2.65 per cent to Rs 25,184 crore in the first half of the current financial year 2023-24, compared to Rs 24,535 crore in the same period a year ago. The new policy premium is the insurance premium payable in the first policy year of the life insurance agreement or a lump sum payment made by the policyholder.


  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. LIC उतारेगी कई नई इंश्योरेंस पॉलिसी, दिसंबर में शुरू होगी एक नई सर्विस, जानें डिटेल

LIC उतारेगी कई नई इंश्योरेंस पॉलिसी, दिसंबर में शुरू होगी एक नई सर्विस, जानें डिटेल

एलआईसी की नई पॉलिसी प्रीमियम आय (व्यक्तिगत) खंड में चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में 2.65 प्रतिशत बढ़कर 25,184 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 24,535 करोड़ रुपये थी।

Sourabha SumanEdited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: November 23, 2023 17:01 IST
कंपनी को पिछले साल की तुलना में दोहरे अंक (डबल डिजिट) की वृद्धि का अनुमान है।- India TV Paisa
Photo:FILEकंपनी को पिछले साल की तुलना में दोहरे अंक (डबल डिजिट) की वृद्धि का अनुमान है।

सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमां कंपनी एलआईसी यानी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया आने वाले महीनों में तीन से चार नई इंश्योरेंस पॉलिसी या नए प्रोडक्ट्स पेश करने वाली है। कंपनी ने कहा है की इससे चालू वित्त वर्ष 2023-24 में नई पॉलिसी के प्रीमियम में डबल डिजिट ग्रोथ हासिल करने में मदद मिलेगी। भाषा की खबर के मुताबिक, एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने यह बात कही है।

RELATED STORIES
Lic- India TV Paisa

बच्चे के लिए लीजिए LIC की ये स्कीम, डॉक्टर या इंजीनियर बनाने में नहीं होगी पैसों की किल्लत

LIC Jeevan Labh- India TV Paisa

LIC का धांसू प्लान, जमा करें 296 रुपये का प्रीमियम और मैच्योरिटी पर पाएं 60 लाख रुपये, समझें पूरा कैलकुलेशन

LIC Policy revival campaign - India TV Paisa

LIC की बंद पॉलिसी शुरू करने पर मिल रही 30 प्रतिशत की छूट, इस तारीख तक उठा सकते हैं फायदा

दिसंबर के पहले सप्ताह में एक नई सर्विस

खबर के मुताबिक, सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि हम पिछले साल की तुलना में दोहरे अंक (डबल डिजिट) की वृद्धि का अनुमान लगा रहे हैं। हालिया रुझान व्यक्तिगत खुदरा कारोबार में तेजी दिखा रहे हैं। इसलिए हम इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। उन्होंने कहा कि एलआईसी दिसंबर के पहले सप्ताह में एक नई सर्विस भी पेश करने जा रही है। उम्मीद है बाजार में इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।

जीवन भर बीमा राशि का 10 प्रतिशत मिलेगा

नई सर्विस की कुछ विशेषताएं को लेकर उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित रिटर्न प्रदान करेगी और इसके पूरा होने के बाद बाद पॉलिसीधारक को जीवन भर बीमा राशि का 10 प्रतिशत मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि नई सेवा बाजार में हलचल लाएगी क्योंकि हर कोई जानना चाहता है कि वह कितना भुगतान कर रहा है और 20-25 सालों के बाद उसे कितना प्रतिफल मिलेगा।

लोन सुविधा और समय से पहले निकासी

नई सर्विस में लोन सुविधा और समय से पहले निकासी भी इस नई सेवा की फीचर्स में शामिल है। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में एलआईसी की नई पॉलिसी प्रीमियम आय (व्यक्तिगत) खंड में 2.65 प्रतिशत बढ़कर 25,184 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 24,535 करोड़ रुपये थी। नया पॉलिसी प्रीमियम जीवन बीमा करार के पहले पॉलिसी वर्ष में देय बीमा प्रीमियम या पॉलिसीधारक द्वारा किए जाने वाला एकमुश्त भुगतान होता है।

LIC


Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *